bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
बरौनी से बांद्रा...कोयंबटूर से बरौनी और ताम्बरम के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेनें, यहां देखे शेड्यूल
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / बरौनी से बांद्रा...कोयंबटूर से बरौनी और ताम्बरम के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेनें, यहां देखे शेड्यूल

बरौनी से बांद्रा...कोयंबटूर से बरौनी और ताम्बरम के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेनें, यहां देखे शेड्यूल

यात्रियों की सुविधा़ के लिए इन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. 
यात्रियों की सुविधा़ के लिए इन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. 

गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने बरौनी जंक्शन से कई समर स्पेशल ट्रेन परिचालन करने ...अधिक पढ़ें

नीरज कुमार/बेगूसराय: यात्रीगण कृपया ध्यान दें…! अब बरौनी से बांद्रा और कोयंबटूर से बरौनी और ताम्बरम से बरौनी आना आसान होगा. इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया है. इन दिनों छुट्टियों के मौके पर ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों की तादाद बढ़ रही है. ऐसे में उत्तर बिहार से सबसे बड़े रेलवे जंक्शन पर रेल यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान लोग बरौनी से बांद्रा, कोयंबटूर से बरौनी और ताम्बरम से बरौनी आ सकते हैं. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की भीड़ अधिक हो जाती है इसलिए यात्रियों की सुविधा़ के लिए इन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.

बरौनी जंक्शन से इन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार गाड़ी संख्या 09044 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 27 अप्रैल को बरौनी से 10.20 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 29 अप्रैल को 07.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. आपकों बता दें कि गाड़ी संख्या 09048 मालदा टाउन-वापी स्पेशल 27 अप्रैल को मालदा टाउन से 20.00 बजे खुलकर मुंगेर, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 30 अप्रैल को 02.00 बजे वापी पहुंचेगी. इसके अलावा आप बरौनी जंक्शन से वडोदरा जानें के लिए 27 अप्रैल को गाड़ी संख्या 09102 कटिहार-वडोदरा स्पेशल का टिकट ले सकते हैं. यह ट्रैन भी कटिहार से 15.00 बजे खुलकर खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 29 अप्रैल को 07.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी.

कोयंबटूर और ताम्बरम से बरौनी के लिए भी स्पेशल ट्रेन
सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने आगे बताया कि यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इसी कड़ी में गाड़ी सं. 06059/06060 कोयंबटूर-बरौनी-कोयंबटूर समर स्पेशल जो किउल, झाझा, चितरंजन, धनबाद रांची के रास्ते परिचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयंबटूर समर स्पेशल बरौनी से 26 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 23.45 बजे खुलकर सोमवार को 01.43 बजे कोयम्बत्‍तुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 06059 कोयंबटूर बरौनी समर स्पेशल कोयम्बत्‍तुर से 30 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 11.50 बजे खुलकर गुरुवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे.

ताम्बरम बरौनी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 06061 और 06062 ताम्बरम से बरौनी और बरौनी से ताम्बरम समर स्पेशल जो किउल, झाझा, चितरंजन, धनबाद, रांची के रास्ते परिचालित की जाएगी. ऐसे में गाड़ी संख्या 06061 ताम्बरम-बरौनी समर स्पेशल ताम्बरम से 25 अप्रैल से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को 18.15 बजे खुलकर शनिवार को 13.55 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 06062 बरौनी-ताम्बरम समर स्पेशल बरौनी से 27 अप्रैल से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 23.55 बजे खुलकर सोमवार को 22.45 बजे ताम्बरम पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Indian railway, Local18