bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
छपरा और सहरसा से जाना है नई दिल्ली? तो पकड़ें यह स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / छपरा और सहरसा से जाना है नई दिल्ली? तो पकड़ें यह स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

छपरा और सहरसा से जाना है नई दिल्ली? तो पकड़ें यह स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

सहरसा से 25 अप्रैल 2024 को सिंगल यात्रा के लिए खुलेगी स्पेशल ट्रेंन
सहरसा से 25 अप्रैल 2024 को सिंगल यात्रा के लिए खुलेगी स्पेशल ट्रेंन

वाराणसी रेल मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी के सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के लगाए जा रहे है ...अधिक पढ़ें

विशाल कुमार/छपरा. छपरा से अगर आपको दिल्ली जाना है और टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि वाराणसी रेलवे प्रशासन द्वारा गर्मी के सीजन में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 04037 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन सहरसा से 25 अप्रैल 2024 को सिंगल यात्रा के लिए खुलेगी. इसकी जानकारी वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी.

सहरसा और छपरा से खुलने का समय
04037 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 25 अप्रैल 2024 को सहरसा से 07.00 बजे प्रस्थान कर मानसी से 07.58 बजे, खगड़िया से 08.07 बजे, बेगूसराय से 08.36 बजे, बरौनी से 09.10 बजे, दलसिंहसराय से 09.47 बजे, समस्तीपुर से 10.14 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.10 बजे, हाजीपुर से 12.10 बजे, सोनपुर से 12.20 बजे प्रस्थान कर छपरा 14.05 बजे पहुंचेगी. जबकि सीवान से 15.00 बजे, देवरिया सदर से 15.58 बजे, गोरखपुर से 17.05 बजे, खलीलाबाद से 17.46 बजे, बस्ती से 18.11 बजे, गोंडा से 19.40 बजे, बाराबंकी से 21.17 बजे, ऐशबाग से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी.

नई दिल्ली पहुंचने का यह है समय
वहीं, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00.15 बजे, इटावा से 01.42 बजे, टुण्डला से 02.52 बजे, अलीगढ़ से 04.07 बजे और गाजियाबाद से 06.02 बजे छूटकर नई दिल्ली 07.00 बजे पहुंचेगी. जिस गाड़ी के माध्यम से लोग अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से यात्रा कर सकते हैं.

अनारक्षित श्रेणी के सभी कोच 
इस गाड़ी के संबंध में वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी के सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के लगाए जा रहे है. ताकि यात्री आसानी से यात्रा कर सकें. अधिक गर्मी पड़ने की वजह से भीड़ भाड़ वाली ट्रेन से यात्रा करने में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसके माध्यम से यात्री आसानी से यात्रा कर सकते हैं.

Tags: Bihar News, Chapra news, Indian railway, Local18