bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ASSOCIATE PARTNER

  • text
दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद-गोधरा के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद-गोधरा के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद-गोधरा के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

X
ट्रेन

ट्रेन के इंतजार में यात्री.

समर स्पेशल ट्रेनों में 11 ऐसी ट्रेनें हैं, जो या तो पटना से खुलेगी या इस रूट से गुजरेगी. इन ट्रेनों में लोगों को कंफर्म ...अधिक पढ़ें

सच्चिदानंद/पटना. गर्मी के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में 19 और समर स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया गया है. इसमें 11 ऐसी ट्रेनें हैं, जो पटना से खुलेगी या इस रूट से होकर गुजरेगी. ये ट्रेनें निर्धारित तिथि को एक दिन के लिए ही चलेंगी. इन ट्रेनों में लोगों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगा. वे अपनी यात्रा को सुगम बना पाएंगे.

इन ट्रेनों से कर सकते हैं यात्रा

–गाड़ी संख्या-09486 दानापुर-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल 20 अप्रैल को दानापुर से 01.00 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुरवारा, बीना, उज्जैन के रास्ते 21 अप्रैल को 07.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

–गाड़ी संख्या-09414 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 20 अप्रैल को दानापुर से 23.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुरवारा, बीना, उज्जैन के रास्ते 22 अप्रैल को 07.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

–गाड़ी संख्या-09422 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 25 अप्रैल को दानापुर से 05.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुरवारा, बीना, उज्जैन के रास्ते 26 अप्रैल को 13.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

–गाड़ी संख्या-09054 जयनगर-गोधरा स्पेशल 19 अप्रैल को जयनगर से 11.30 बजे खुलकर दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा के रास्ते 19.20 बजे पटना रुकतेहुए 20 अप्रैल को 23.30 बजे गोधरा पहुंचेगी.

–गाड़ी संख्या-09092 जयनगर-गोधरा स्पेशल 20 अप्रैल को जयनगर से 11.30 बजे खुलकर दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा के रास्ते 19.20 बजे पटना रुकतेहुए 21 अप्रैल को 23.30 बजे गोधरा पहुंचेगी.

–गाड़ी संख्या-01425 पुणे-दानापुर स्पेशल 21 अप्रैल को पुणे से 19.55 बजे खुलकर 22 अप्रैल को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

–गाड़ी संख्या-01426 दानापुर-पुणे स्पेशल 23 अप्रैल को दानापुर से 06.30 बजे खुलकर 24 अप्रैल को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.

–गाड़ी संख्या-01081 एलटीटी-दानापुर स्पेशल 21 अप्रैल को एलटीटी, मुंबई से 10.30 बजे खुलकर 22 अप्रैल को 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

–गाड़ी संख्या-01082 दानापुर-एलटीटी स्पेशल 22 अप्रैल को दानापुर से 22.00 बजे खुलकर 24 अप्रैल को 04.50 बजे एलटीटी, मुंबई पहुंचेगी.

–गाड़ी संख्या-04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 19 अप्रैल को पटना से 21.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

–गाड़ी संख्या-03430 भागलपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल 19 अप्रैल को भागलपुर से 11.00 बजे खुलकर किउल-मोकामा के रास्ते 16.15 बजे पटना जंक्शन रुकतेहुए अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS