chhattisgarh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ASSOCIATE PARTNER

  • text
Lok Sabha Chunav 2024: बस्तर में वोटिंग के बीच बड़ा हादसा, बीजापुर में फटा ग्रेनेड लॉन्चर, CRPF का जवान घायल
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / छत्तीसगढ़ / Lok Sabha Chunav 2024: बस्तर में वोटिंग के बीच बड़ा हादसा, बीजापुर में फटा ग्रेनेड लॉन्चर, CRPF का जवान घायल

Lok Sabha Chunav 2024: बस्तर में वोटिंग के बीच बड़ा हादसा, बीजापुर में फटा ग्रेनेड लॉन्चर, CRPF का जवान घायल

CG News: बीजापुर में सीआरपीएफ का जवान घायल.
CG News: बीजापुर में सीआरपीएफ का जवान घायल.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच बीजापुर में बड़ा हादसा हुआ. बीजापुर में UBG श ...अधिक पढ़ें

दिनेश गुप्ता

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण का मतदान चल रहा है. इस बीच बीजापुर में एक बड़ी घटना हुई है. यहां UBGL (Under Barrel Grenade Launcher) शेल फटने से CRPF का एक जवान जख्मी हो गया है. फिलहाल इसे एक्सीडेंटली ब्लास्ट बताया जा रहा है. घायल जवान का प्राथमिक उपचार जारी. बेहतर उपचार के लिए जवान को हायर सेंटर रेफर किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक जवान मतदान केंद्र की सुरक्षा में आउटर कोर्डेन में तैनात था. उसूर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके की यही घटना. SP जितेंद्र यादव ने घटना की जानकारी दी है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुबह 9 बजे तक कुल 7.08 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिनमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 7.19 फीसदी, महिलाओं का 6.98 फीसदी और थर्ड जेंडर का 12.5 फीसदी मतदान प्रतिशत रहा.

Lok Sabha Chunav 2024: बस्तर में वोटिंग के बीच बड़ा हादसा, बीजापुर में फटा ग्रेनेड लॉन्चर, CRPF का जवान घायल

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मेहंदी लगे हाथों में वोटर ID लेकर पोलिंग बूथ पहुंची दुल्हन, बोली- मतदान सबसे जरूरी

8 विधानसभा में हो रहा मतदान

बस्तर लोकसभा के लिए 8 विधानसभा में कुल 1957 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मतदान केंद्र दंतेवाड़ा जिले में हैं. यहां 273 केंद्र है. वहीं सबसे कम 212 मतदान केंद्र बस्तर विधानसभा में हैं. इसके अलावा नारायणपुर में 265, जगदलपुर में 247, कोण्डागांव में 242, चित्रकोट में 240, बीजापुर में 245 और कोंटा में 233 केंद्र बनाए गए हैं. इस बार 234 केंद्रों की शिटिंग भी की गई है. बता दें कि कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. जबकि, बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 5 बते तक वोटिंग होगी.

Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections