chhattisgarh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
Durg News: पुरानी रंजिश में जमकर बवाल, तलवार से छात्र पर हमला, हालत नाजुक, 5 गिरफ्तार
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / छत्तीसगढ़ / Durg News: पुरानी रंजिश में जमकर बवाल, तलवार से छात्र पर हमला, हालत नाजुक, 5 गिरफ्तार

Durg News: पुरानी रंजिश में जमकर बवाल, तलवार से छात्र पर हमला, हालत नाजुक, 5 गिरफ्तार

CG News: दुर्ग में पुरानी रंजिश में युवक पर हमला.
CG News: दुर्ग में पुरानी रंजिश में युवक पर हमला.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई इलाके में पुरानी रंजिश में काफी बवाल हो गया. इस दौरान युवकों ने छात्र पर जानलेवा ...अधिक पढ़ें

दुर्ग. भिलाई के नेवई भांटा में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान बीच बचाव करने आए मनीष ठाकुर पर तलवार से हमला कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल मनीष को एम्स रेफर किया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. फिलहाल इस मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए है. नेवई थाने में प्रार्थी विशाल साहू ने आकर बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था. तभी हर्ष साहू और उसके साथी पुराने रंजिश के चलते हाथों में तलवार चाकू लेकर घर के बाहर गाली-गलौज करने लगे.

इस दौरान विशाल साहू मौका देख घर के अंदर चला गया. बावजूद इसके हर्ष साहू और उसके दोस्त घर के सामने तलवार लहराते हुए बाहर आने दबाव बनाते रहे. जब वह बाहर नहीं आया तो आरोपी जबरन घर के अंदर घुस आए.

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस दौरान विशाल ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. वहीं बीच बचाव कर रहे पड़ोसी आकाश ठाकुर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गए. लहूलुहान युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां गंभीर चोट की वजह से उसे निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर एम्स रिफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चों का सपना हुआ पूरा, पहली बार नजदीक से देखा हेलीकॉप्टर, बोले- बड़े होकर हम भी बनेंगे पायलट

मनीष फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच जंग लढ़ रहा है. उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है. फिलहाल इस मामले में नेवई पुलिस ने मुख्य आरोपी हर्ष साहू समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीएसपी भिलाई सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले में अभी और लोगों को गिरफ्तारी की जानी है.

Tags: Chhattisgarh news, Durg news