chhattisgarh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, जानिए IMD का अलर्ट
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, जानिए IMD का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, जानिए IMD का अलर्ट

मौसम, छत्तीसगढ़
मौसम, छत्तीसगढ़

राजधानी में दोपहर बाद उमस बढ़ गई. यहां नमी 52-30 प्रतिशत तक थी. मौसम केंद्र ने गुरुवार को प्रदेश में एक- दो स्थानों पर ...अधिक पढ़ें

रामकुमार नायक/ रायपुरः छत्तीसगढ़ में अंधड़, बारिश के बाद भी राजधानी का तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इसके साथ ही उमस भी बढ़ी है. अनुमान है कि प्रदेश में अगले दो दिन आंधी, बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. बीती रात राजधानी रायपुर सहित कई क्षेत्रों में अंधड़, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई थी. वहीं बुधवार को आसमान पर 50 फीसदी बादल थे. दोपहर से धूप भी खिली. अधिकतम तापमान रायपुर में 39.2, माना में 39.4, बिलासपुर में 40.4, पेण्ड्रारोड में 39, अंबिकापुर में 38, जगदलपुर में 38, दुर्ग में 39.2 और राजनांदगांव में 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

राजधानी में दोपहर बाद उमस बढ़ गई. यहां नमी 52-30 प्रतिशत तक थी. मौसम केंद्र ने गुरुवार को प्रदेश में एक- दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री तिल्दा और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री अंबिकापुर का दर्ज किया है. आज राजधानी में बादल छाए रहने की संभावना है वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
मौसम विशेषज्ञ एच. पी. चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के ऊपर स्थित है. एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका, हवा की अनियमित गति तेलंगाना और उसके आसपास से तमिलनाडु तक है. छत्तीसगढ़ में 25 अप्रैल को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ तथा वज्रपात की भी संभावना है. अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. किन्तु वृद्धि का क्रम जारी रहने की संभावना है

Tags: Mausam News, Raipur news, Weather Alert