education
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ASSOCIATE PARTNER

  • text
RELEASED! JAC 10th Topper List 2024: झारखंड बोर्ड 10वीं का टॉपर्स लिस्ट जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / education / RELEASED! JAC 10th Topper List 2024: झारखंड बोर्ड 10वीं का टॉपर्स लिस्ट जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

RELEASED! JAC 10th Topper List 2024: झारखंड बोर्ड 10वीं का टॉपर्स लिस्ट जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

JAC 10th Topper List 2024 RELEASED: झारखंड बोर्ड 10वीं की टॉपर्स लिस्ट जारी हो गई है.
JAC 10th Topper List 2024 RELEASED: झारखंड बोर्ड 10वीं की टॉपर्स लिस्ट जारी हो गई है.

JAC Jharkhand Board 10th Topper List 2024 RELEASED: झारखंड बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट (Jharkhand Boar ...अधिक पढ़ें

JAC Jharkhand Board 10th Topper List 2024 RELEASED: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही झारखंड बोर्ड टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दिया है. जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर टॉपर्स लिस्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की ज्योत्सना ज्योति (Jyotsna Jyoti) ने टॉप किया है. उन्हें 99.2% अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर सना संजोरी रही हैं, उन्होंने 98.96% अंक हासिल की है. तीसरे स्थान पर करिश्मा कुमारी रही हैं.

इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक http://jac.jharhand.gov.in/ के जरिए झारखंड बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम भी टॉपर्स लिस्ट देख सकते हैं. वर्ष 2023 में झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में श्रेया सोनगिरी (Shreya Songiri) ने टॉप किया था. उन्हें कुल 490 अंक मिले थे. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर सौरभ कुमार पॉल (Saurabh Kumar Paul), दीक्षा भारती (Diksha Bharti) रहे हैं. उन्हें क्रमश: 489 और 488 अंक मिले हैं.

जेएसी 10वीं रिजल्ट के पिछले साल के पास प्रतिशत जिलेवार आंकड़े
कोडरमा- 99.04%
हजारीबाग- 98.15%
गिरिडीह- 97.63%
चतरा- 97.46%
ई. सिंहभूम- 97.31%

JAC 10th Topper List 2024 ऐसे करें चेक
झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां JAC 10th Topper List 2024 लिखा हो.
एक PDF फाइल खुलेगी.
अपना नाम चेक करें और इसे सेव करें.

Tags: JAC, Jharkhand board result