education
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
JEE Main कटऑफ 5 साल में सबसे ज्यादा, कितने स्कोर पर जेईई एडवांस्ड दे सकते हैं SC, ST, OBC, जनरल कैंडिडेट्स?
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / education / JEE Main कटऑफ 5 साल में सबसे ज्यादा, कितने स्कोर पर जेईई एडवांस्ड दे सकते हैं SC, ST, OBC, जनरल कैंडिडेट्स?

JEE Main कटऑफ 5 साल में सबसे ज्यादा, कितने स्कोर पर जेईई एडवांस्ड दे सकते हैं SC, ST, OBC, जनरल कैंडिडेट्स?

JEE Mains Result 2024 : जेईई मेन में नीलकृष्ण निर्मल कुमार ने टॉप किया है.
JEE Mains Result 2024 : जेईई मेन में नीलकृष्ण निर्मल कुमार ने टॉप किया है.

JEE Mains Result 2024 Cut Off Marks: जेईई मेन 2024 के सेशन-2 का रिजल्ट आ चुका है. एनटीए ने जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ मा ...अधिक पढ़ें

JEE Mains Result 2024 Cut Off Marks: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. एजेंसी ने साथ में जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ स्कोर भी जारी किया है. इस बार 56 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है. 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले सबसे अधिक 15 कैंडिडेट तेलंगाना के हैं.

जेईई मेन सेशन-2 में महाराष्ट्र के नीलकृष्ण निर्मल कुमार ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिलन की है. इसके बाद महाराष्ट्र के ही संजय मिश्रा ने दूसरी और हरियाणा के आरव भट्‌ट ने तीसरी रैंक प्राप्त की है. राजस्थान के आदित्य कुमार ने चौथी रैंक हासिल की है.

जेईई एडवांस के लिए जेईई मेन कटऑफ स्कोर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीई/बीटेक (पेपर-1) के लिए होने वाली जेईई एडवांस्ड के लिए जेईई मेन का कटऑफ स्कोर कैटेगरी वाइज जारी किया है. इस बार कटऑफ स्कोर में 2.45% फीसदी का इजाफा हुआ है. इस बार जेईई एडवांस्ड के लिए जनरल कैटेगरीका कटऑफ 93.23 है. यह साल 023 में 90.77 और 2022 में 88.4 था. 2021 में जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ 87.9 और 2020 और 2019 में क्रमश: 90.3 और 89.7 था.

जेईई एडवांस्ड के लिए जेईई मेन 2024 कटऑफ

कैटेगरी कटऑफ (पर्सेटाइल में) कैंडिडेट्स 
अनारक्षित93.236218197351
अनारक्षित (PwD)0.00187003973
EWS-ALL81.326641225029
ओबीसी79.675788167570
एससी60.092318237581
एसटी46.697584018780

जेईई एडवांस्ड के लिए कटआऑफ 5 साल में सबसे ज्यादा

जेईई एडवांस्ड के लिए जेईई मेन 2024 कटऑफ पांच साल में सबसे ज्यादा है. जेईई मेन परीक्षा में कुल 10 लाख 67 हजार 959 कैंडिडेट शामिल हुए थे. जिसमें से 2 लाख 50 हजार 284 कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वॉलिफाई किया है. इसमें रिजर्व कैटेगरी के 97351 और अनारक्षित दिव्यांग वर्ग के 3973, इडब्लूएस कैटेगरी के 25029, ओबीसी कैटेगरी के 67570, एससी 37581 और एसटी कैटेगरी के 18780 कैंडिडेट शामिल हैं.

जेईई मेन के किस राज्य से कितने टॉपर 

जेईई मेन 2024 सेशन-2 परीक्षा में सबसे अधिक 15 टॉपर तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से 7, दिल्ली से 6, राजस्थान से 5, कर्नाटक से 3, गुजरात, हरियाणा और तमिलनाडु से 2-2 टॉपर हैं. बिहार, छत्तीसगढ़ और यूपी से 1-1 टॉपर हैं. इन सभी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है.

ये भी पढ़ें 

JEE Mains Result 2024 : जेईई एडवांस्ड के लिए JEE मेन में चाहिए कितना स्कोर, देखें कटऑफ मार्क्स

JEE Mains Result 2024 Topper : किसान का बेटा बना जेईई मेन टॉपर, देखें टॉप-10 टॉपर्स की लिस्ट

Tags: Education news, JEE Advance, JEE Main Exam, Jee main result