haryana
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
हरियाणाः अग्रिवीर भर्ती का एग्जाम देने आए दो युवकों की मौत, दोस्त घायल
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / हरियाणा / हरियाणाः अग्रिवीर भर्ती का एग्जाम देने आए दो युवकों की मौत, दोस्त घायल

हरियाणाः अग्रिवीर भर्ती का एग्जाम देने आए दो युवकों की मौत, दोस्त घायल

अंबाला में पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत.
अंबाला में पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत.

Ambala Accident: प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि यह युवक अग्निवीर भर्ती का पेपर देने आए थे. इस दौरान जब ये बाइक पर सवार ...अधिक पढ़ें

अंबाला. हरियाणा के अंबाला कैंट में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर दो युवकों की मौत हो गई. हादसे में एक युवक घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, अंबाला कैंट में एक पिकअप गाड़ी और बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इसमें बाइक पर सवार 3 युवकों में से 2 की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों युवकअग्निवीर भर्ती का पेपर देने जा रहे थे. घायल युवक का सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में इलाज चल रहा है.

दरअसल, दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे हाइवे पर यह हादसा पेश आय़ा. तीनों युवक मोटरसाइकिल पर थे और इस बीच पिकअप गाड़ी भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। और दूसरे ने इलाज के दौरान दम तौड़ दिया. हादसे में तीसरा युवक बुरी तरह घायल है.

हरियाणाः अग्रिवीर भर्ती का एग्जाम देने आए दो युवकों की मौत, दोस्त घायल

पड़ाव थाना के एसएचओ दलीप सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पिकअप और बाइक का एक्सीडेंट हुआ है. मौके पर पहुंचकर देखा तो एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी और दो को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दूसरे की भी मौत हो गई. मृतकों की पहचान चरखी दादरी निवासी प्रवीण कुमार और मोहम्मद अमीर के रूप में हुई. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्यवाही जा रही है. प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि यह युवक अग्निवीर भर्ती का पेपर देने आए थे. इस दौरान जब ये बाइक पर सवार थे तो पीछे से पिकअप गाड़ी ने उनकी खड़ी बाइक को टक्कर मार दी.

Tags: Agnipath scheme, Ambala news, Ambala news today, Haryana CM, Haryana news live, Haryana News Today