haryana
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के बाद हरियाणा की एक और बेटी को मिला पेरिस ओलंपिक का कोटा
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / हरियाणा / Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के बाद हरियाणा की एक और बेटी को मिला पेरिस ओलंपिक का कोटा

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के बाद हरियाणा की एक और बेटी को मिला पेरिस ओलंपिक का कोटा

रोहतक की महिला पहलवान रितिका हुड्डा ने पेरिस का टिकट कटाया.
रोहतक की महिला पहलवान रितिका हुड्डा ने पेरिस का टिकट कटाया.

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और 100 से भी कम दिन रह गए हैं. हर बार की तरह इस भी बार भी देश ...अधिक पढ़ें

रोहतक. हरियाणा की नामी महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के बाद एक और बेटी ने पेरिस ओलंपिक का टिकट कटाया है. रोहतक जिले की रहने वाली महिला पहलवान रितिका हुड्डा (Ritika Hooda) ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के लिए कोटा हासिल कर लिया है. ऐसे में घर और परिवार में जश्न का माहौल है.

दरअसल, किर्गिस्तान में हुए ओलंपिक क्वालीफाइंग राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली रितिका हुड्डा ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में ओलंपिक का कोटा हासिल किया है. महज 8 साल पहले कुश्ती की शुरुआत करने वाली रितिका ने बेहद कम समय में ओलंपिक का मुकाम हासिल किया है, जोकि किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है. इस उपलब्धि से रितिका के परिवार और कोच बेहद खुश हैं और उनका कहना कि रितिका ने जिस ढंग से मेहनत की है और हमेशा कुश्ती को लेकर उसके अंदर जे जुनून बना रहता था, आज उसी की बदौलत वह दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए जा रही हैं.

रितिका ने कहा कि उसने बहुत मेहनत की है और उसे पूरा विश्वास है कि वह ओलंपिक से भारत के लिए मेडल जरूर जीत कर लाएंगी. रितिका हुड्डा रोहतक के छोटू राम स्टेडियम में प्रैक्टिस करती है, जहां से निकलकर साक्षी मलिक ने 2016 में रियो ओलंपिक में तिरंगा फहराया था. बेटी की इस उपलब्धि से परिवार के अलावा शहर के लोग भी काफी खुश हैं और घर जाकर बधाई दे रहे हैं.

Lok Sabha Chunav: ‘अगर BJP ने टिकट दिया तो…’, पेरिस ओलंपिक का टिकट कटाते ही बृजभूषण पर बरसीं रेसलर विनेश फोगाट

100 दिन से भी कम वक्त

पेरिस ओलंपिक का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और 100 से भी कम दिन रह गए हैं. हर बार की तरह इस भी बार भी देश की शान महिला पहलवानों से सभी को बहुत उम्मीदें हैं. 6 वेट कैटेगरी में से चार भारतीय महिला पहलवान ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी है, जिनमें से एक रोहतक के खरकड़ा गांव की रहने वाली रितिका हुड्डा भी है. इससे पहले, 50 किमी ग्राम भार वर्ग में विनेश फोगाट भी पेरिस ओलंपिक का टिकट कटा चुकी हैं.

Tags: 2024 paris olympics, Haryana News Today, Indian Wrestler, Wfi, Women wrestler