himachal-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
‘जितने नाके, CID, क्राइम ब्रांच के लोग मेरे पीछे...’, क्या BJP प्रत्याशी सुधीर शर्मा की रेकी कर रही सुक्खू सरकार?
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / ‘जितने नाके, CID, क्राइम ब्रांच के लोग मेरे पीछे...’, क्या BJP प्रत्याशी सुधीर शर्मा की रेकी कर रही सुक्खू सरकार?

‘जितने नाके, CID, क्राइम ब्रांच के लोग मेरे पीछे...’, क्या BJP प्रत्याशी सुधीर शर्मा की रेकी कर रही सुक्खू सरकार?

सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी है.
सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी है.

Himachal by Elections: धर्मशाला में 2022 के विधानसभा चुनाव में सुधीर शर्मा कांग्रेस की तरफ से जीते थे. लेकिन लगातार उन् ...अधिक पढ़ें

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व बाग विधायक रहे सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) ने सुक्खू सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार उनकी रेकी कर रही है. सुधीर शर्मा ने एक्स (पहले ट्वीटर) पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. साथ ही पालमपुर (Palampur Girl attack) में युवती पर हुए हमले के जरिये भी सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा हुए हैं.

धर्मशाला से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया (Social Media) पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘’जितने नाके, C.I.D, क्राइम ब्रांच के लोग मेरे पीछे लगा रखे हैं, अच्छा होता…यही सोच प्रदेश की बेटियों के प्रति रखी होती तो आज प्रदेश की क़ानून व्यवस्था नहीं बिगड़ती. यह तो क्या ख़बर देंगे, परसुक्खू जी मैं आपको इनकी खबर देता रहूँगा.’’

गौरतलब है कि हाल ही में पालमपुर में एक युवती पर युवक ने कातिलाना हमला किया था. इस पर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे. इसी के जरिये अब सुधीर ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. सुधीर शर्मा लगातार सीएम सुक्खू पर खासतौर पर हमलावर हैं.


धर्मशाला में हो रहे उपचुनाव

धर्मशाला में 2022 के विधानसभा चुनाव में सुधीर शर्मा कांग्रेस की तरफ से जीते थे. लेकिन लगातार उन्हें सुक्खू कैबिनेट से दरकिनार कर दिया गया. फिर 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में सुधीर सहित छह कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी औऱ कांग्रेस का प्रत्याशी हार गया. इस सियासी कांड के बाद हिमाचल में काफी ज्यादा राजनीतिक हलचल हुई थी. बाद में सुधीर सहित छह कांग्रेसी विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था. अब उन्हें ही उपचुनाव में भाजपा ने मैदान में उतारा है.

Tags: Assembly by election, Dharamshala News, Himachal Congress, Himachal Government, Himachal Pradesh News Today, Loksabha Election 2024, Mobile Phone, Sukhvinder Singh Sukhu