himachal-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
JEE Mains Exam Results: हिमाचल प्रदेश में अमृत कौशल ने किया टॉप, पिता चलाते हैं क्लीनिक
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / JEE Mains Exam Results: हिमाचल प्रदेश में अमृत कौशल ने किया टॉप, पिता चलाते हैं क्लीनिक

JEE Mains Exam Results: हिमाचल प्रदेश में अमृत कौशल ने किया टॉप, पिता चलाते हैं क्लीनिक

अमृत ने 99.75 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है.
अमृत ने 99.75 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है.

JEE Mains Exam Results: अमृत के पिता डॉ. अंकुर और डॉ. सोनिया निजी क्लीनिक चलाते हैं. अमृत ने सेंट एडवर्ड स्कूल से मैट्र ...अधिक पढ़ें

शिमला. ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE Mains) मेन्स-2024 का रिजल्ट घोषित हो गया है. गुरुवार को यह परिणाम जारी किया गया. इसमे हिमाचल प्रदेश में शिमला (Shimla) के अमृत कौश ने प्रदेश भर में टॉप किया है.

जानकारी के अनुसार, अमृत ने 99.75 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है. बता दें कि जेईई मेन्स-2024 प्रथम सत्र (बीटेक/बीई) बीते 27 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हुआ था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यह परिणाम घोषित किया. इस परीक्षा में हिमाचल प्रदेश से काफी संख्या में उम्मीदवारों ने उम्दा प्रदर्शन कर इसे उत्तीर्ण किया है.

अमृत के अलावा, विशुद्धा सूद ने 99.43 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. अमृत कौशल और विशुद्धा सूद ने शिमला के एस्पायर संस्थान से कोचिंग ली थी. अमृत के पिता डॉ. अंकुर और डॉ. सोनिया निजी क्लीनिक चलाते हैं. अमृत ने सेंट एडवर्ड स्कूल से मैट्रिक और जेसीबी स्कूल न्यू शिमला से 12वीं की पढ़ाई की है.

CDS Exam: पुलिस की नौकरी छोड़ी, लाईब्रेरी में पढ़ाई… कैसे 22 साल के रजत ने देशभर में किया टॉप?

अमृत कौशल ने बताया कि पहले प्रयास में उन्होंने यह टेस्ट उत्तीर्ण किया है. अब जेईई मेन्स के दूसरे सत्र की पंजीकरण विंडो भी खुल गई है और उम्मीदवार आगामी 2 मार्च तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार जेईई मेन्स सत्र 2 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.

JEE Mains Exam Results: हिमाचल प्रदेश में अमृत कौशल ने किया टॉप, पिता चलाते हैं क्लीनिक

किसने किया टॉप

जेईई मेन सेशन-2 रिजल्ट में इस बार 56 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है. 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले सबसे अधिक 15 कैंडिडेट तेलंगाना के हैं. जेईई मेन सेशन-2 में महाराष्ट्र के नीलकृष्ण निर्मल कुमार ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक झटका है.. इसके बाद महाराष्ट्र के ही संजय मिश्रा ने दूसरी और हरियाणा के आरव भट्‌ट ने तीसरी रैंक प्राप्त की है. राजस्थान के आदित्य कुमार ने चौथी रैंक मिला है.

Tags: Entrance exams, Himachal Government, IIT Bombay, Mechanical engineer, Shimla News, Shimla News Today