jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
Jharkhand: चुनाव से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने जब्त किया तबाही का जखीरा
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / झारखंड / Jharkhand: चुनाव से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने जब्त किया तबाही का जखीरा

Jharkhand: चुनाव से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने जब्त किया तबाही का जखीरा

झारखंड के कोल्हान जंगल में सुरक्षाबलों द्वारा जब्त किया गया डेटोनेटर
झारखंड के कोल्हान जंगल में सुरक्षाबलों द्वारा जब्त किया गया डेटोनेटर

Anti Naxal Operation Jharkhand: झारखंड में सुरक्षाबलों को ये कामयाबी पश्चिमी सिंहभूम के कोल्हान जंगल में मिली है जहां स ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- रुपेश प्रधान

पश्चिमी सिंहभूम. झारखंड में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के कोल्हान जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को ये सफलता हाथ लगी. टोंटो थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती राजाबासा जंगल से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है जिसमें नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए पांच हजार से ज्यादा डेटोनेटर पुलिस के हाथ लगे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर टोंटो के राजाबासा जंगल में सीआरपीएफ 60 बटालियन, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर छापेमारी की गई.

इस दौरान राजबासा जंगल स्थित पुराने कैम्प के नीचे छिपाकर रखे गये विस्फोटक के बोरे बरामद हुए हैं, जिसमें नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए पांच हजार पीस से ज्यादा डेटोनेटर, बम बनाने के सामान, तार आदि बरामद किए गये हैं। चुनाव से पहले हजारों की तादात में विध्वंसक विस्फोटक सामग्री बरामद होने से पुलिस और सुरक्षा बल काफी सतर्क हो गये हैं. पिछले वर्ष मार्च महीने में पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी और बड़ाजामदा स्थित मेरेलगाड़ा और बालजोड़ी के एक माइनिंग कम्पनी के मैगजीन हाउस से नक्सलियों ने 5000 से ज्यादा डेटोनेटर व अन्य विस्फोटक लूट लिया था.

ये वही विस्फोटक हो सकते हैं, जिसे नक्सलियों ने छिपाकर रखा था. हालांकि इन विस्फोटकों की बरामदगी के बारे में पुलिस द्वारा अब तक आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं किया गया है. पुलिस आज इस मामले का खुलासा कर सकती है. मालूम हो कि झारखंड के इस इलाके में 13 मई को वोटिंग होनी है.

Tags: Anti naxal operation, Jharkhand news