uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ASSOCIATE PARTNER

  • text
Lok Sabha Chunav 2024: दोपहर 1 बजे तक यूपी में 36 तो बिहार में 30 फीसदी मतदान, जानें अन्य राज्यों का हाल
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तर प्रदेश / Lok Sabha Chunav 2024: दोपहर 1 बजे तक यूपी में 36 तो बिहार में 30 फीसदी मतदान, जानें अन्य राज्यों का हाल

Lok Sabha Chunav 2024: दोपहर 1 बजे तक यूपी में 36 तो बिहार में 30 फीसदी मतदान, जानें अन्य राज्यों का हाल

आज यानी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है.
आज यानी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है.

Lok Sabha Chunav: भाजपा शासित मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से शहडोल, मंडला (दोनों अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स
उत्तर प्रदेश के 8, उत्तराखंड के 5, बिहार के 4 और मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी.शुक्रवार को 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है.

लखनऊः देश में लोकतंत्र का महापर्व शु्क्रवार से शुरू हो चुका है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत देश के अलग-अलग राज्यों में 102 सीटों पर मतदान चल रहा है. दोपहर 1 बजे तक यूपी में 36.96 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं बिहार के गया जिले में 30.40, जमुई में 34.25, नवादा में 27.23 और औरंगाबाद में 29.6 फीसदी मतदान हुआ है. मध्य प्रदेश में 44.43 प्रतिशत, राजस्थान में 33.73 और उत्तराखंड में 37.33 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सुबह 11 बजे तक उत्तर प्रदेश में 25.20, उत्तराखंड में 24.83, बिहार में 20.42, मध्य प्रदेश में 30.46 और राजस्थान में 22.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ में 21.82 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सुबह 9 बजे तक के वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा सामने आया था. सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश में 12.2, उत्तराखंड में 10.41, राजस्थान में 10.67, मध्य प्रदेश में 14.12 और बिहार में 9.23 प्रतिशत मतदान हुआ था. इन सभी राज्यों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है. लोगों में मतदान को लेकर खास उत्साह नजर आ रहा है. लोग सुबह से ही कतार में लगे हुए हैं. बता दें कि उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है. इसके अलावा बिहार के चार सीटों पर मतदान हो रहा है.

मध्य प्रदेश के 6 सीटों पर चुनाव
भाजपा शासित मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से शहडोल, मंडला (दोनों अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित), जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सीधी सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है. ये छह निर्वाचन क्षेत्र 13 जिलों में फैले हैं. अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और अधिकांश स्थानों पर शाम छह बजे समाप्त होगा. उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से नक्सल प्रभावित बालाघाट संसदीय क्षेत्र के बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.

छह निर्वाचन क्षेत्रों में 88 उम्मीदवार – 81 पुरुष और सात महिलाएं चुनाव मैदान में हैं. जबलपुर में सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार हैं जबकि शहडोल में सबसे कम दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिन 13,588 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 1,118 केन्द्रों की प्रभारी महिला अधिकारी हैं. छह निर्वाचन क्षेत्रों में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या 1,13,09, 636 (57,20,780 पुरुष, 55,88,669 महिला और 187 ट्रांसजेंडर) है.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election Voting Live: बंगाल में बवाल, केंद्रीय मंत्री के घर के पास मिला बम, पथराव में BJP नेता घायल

बिहार की चार सीटों पर मतदान जारी
बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत चार सीटों गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह मतदान जारी है. इन चार सीटों पर 75 लाख से अधिक मतदाता 38 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. इन सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ढंग और सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा लगभग 5,000 मतदान केंद्र बनाये गए हैं जिनमें से अधिकांश को ‘‘संवेदनशील’’ के रूप में चिह्नित किया गया है, क्योंकि इन जिलों में नक्सली हिंसा का लंबा इतिहास रहा है. इन चार सीटों में से नवादा में सबसे अधिक 20.06 लाख मतदाता हैं, जहां कुल आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. नवादा में मुख्य रूप से मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के श्रवण कुशवाहा के बीच है लेकिन पूर्व राजद विधायक राज वल्लभ यादव के छोटे भाई विनोद यादव के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

गया में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का मुख्य रूप से मुकाबला राजद के कुमार सर्वजीत से है. पूर्व मंत्री और बोधगया सीट से मौजूदा विधायक सर्वजीत के दिवंगत पिता 1990 के दशक में गया के सांसद थे. जमुई में मुख्य मुकाबला लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अरुण भारती और राजद की अर्चना रविदास के बीच है. भारती, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई से मौजूदा सांसद चिराग पासवान के बहनोई हैं.

जमुई का लगातार दो बार प्रतिनिधित्व करने के बाद चिराग पासवान इस बार अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान की पुरानी सीट हाजीपुर से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. भारती जहां एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से हैं, वहीं अर्चना रविदास एक जमीनी स्तर की राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. औरंगाबाद से भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने के इरादे से चुनावी मैदान में उतरे हैं. उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी राजद के अभय कुशवाहा हैं, जो पिछले महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी और राजग की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) छोड़ कर राजद में शामिल हो गए थे.

राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान
राजस्थान में लोकसभा की 25 में से 12 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया. राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं। इनमें से पहले चरण में चूरू, नागौर, गंगानगर, झुंझुनू, बीकानेर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर और दौसा में मतदान हो रहा है. एक अधिकारी के अनुसार, ’12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा.’ मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर के गांधी नगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. गुप्ता ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की.

उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारंभ हो गया. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें सहारनपुर, बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना (आरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं. सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगने लगीं. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के जितिन प्रसाद पीलीभीत से, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद नगीना से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.

इन सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राजग, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला होने की उम्मीद है. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) से हाथ मिलाया है और सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है, जबकि बसपा ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पहले चरण के चुनाव में विभिन्न दलों के कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 73 पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं। मुरादाबाद से 12, कैराना से 14, मुजफ्फरनगर और बिजनौर से 11-11, सहारनपुर और पीलीभीत से 10-10, नगीना और रामपुर से छह-छह उम्मीदवार मैदान में हैं.

Lok Sabha Chunav 2024: दोपहर 1 बजे तक यूपी में 36 तो बिहार में 30 फीसदी मतदान, जानें अन्य राज्यों का हाल

बस्तर में मतदान जारी
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें से कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा तथा जगदलपुर के 72 मतदान केंद्र में सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया. इन क्षेत्रों में मतदाता अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के बस्तर और जगदलपुर के शेष 175 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

Tags: Loksabha Election 2024, Mp news, UP news